फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र में हाईवे स्थित मीरा चौराहे पर कैंटर ने चपेट में आने से बाइक पर सवार कक्षा दो की छात्रा की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर को छात्रा बाइक से अपने चाचा और छोटे भाई के साथ स्कूल से घर लौट रही थी।
हादसे में बाइक चला रहे छात्रा के चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि छोटा भाई सुरक्षित है। हादसे के बाद मौके से भागे कैंटर को राजा के ताल के पास पकड़ लिया गया लेकिन उसका चालक भाग गया।
थाना टूंडला क्षेत्र के अलीनगर कैंजरा निवासी संजीव यादव बीएसएफ में कोलकाता पश्चिम बंगाल में तैनात हैं। उनकी सात वर्षीय बेटी तारिका उर्फ तृष्किा सेंट जोंस स्कूल में कक्षा दो की छात्रा थी। बेटा राघव उर्फ रुद्र (पांच) भी इसी स्कूल का छात्र है।