फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर-एक्ट्रेस को प्यार होना और फिर ब्रेकअप हो जाना, ये कोई बड़ी बात नहीं है । अब तक आपने कितने ही ऐसे रिश्तों के बारे में सुना होगा जो टूट गए । साल का अंत होने जा रहा है, इस मौके पर आपको उन 5 सेलेब्रिटी कपल के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस साल अपने रिश्ते को खत्म कर दिया ।
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के अफेयर की खबरें जोरों पर थीं। दोनों ने फिल्म 'आजकल' की शूटिंग भी साथ में की । इसी फिल्म के दौरान दोनों का रिश्ता परवान चढ़ा । दोनों को अक्सर साथ में देखा गया। सारा और कार्तिक एक-दूसरे के घर के बाहर भी स्पॉट हुए । कुछ दिनों बाद ही खबर आई कि सारा और कार्तिक ने ब्रेकअप कर लिया है । इसकी वजह ये है कि दोनों अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं ।
विक्की मॉडल और डांसर हरलीन शेट्टी को डेट कर रहे थे लेकिन इस साल उनका ब्रेकअप हो गया। इस बात का पता तब चला जब हरलीन ने विक्की को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। हरलीन ने विक्की को अपने इंस्टा अकाउंट से अलग कर दिया है । हालांकि हरलीन के इंस्टा अकाउंट में विक्की के साथ की कुछ तस्वीरें अभी भी हैं । विक्की को अनफॉलो करने के बाद हरलीन ने कुछ हार्ट ब्रेकिंग पोस्ट को भी लाइक किया था