व्यू प्वाइंट' से ताजमहल का दीदार होगा महंगा, जल्द लागू हो सकती हैं टिकट की नई दरें

आगरा के महताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल निहारना महंगा होगा। मंडलायुक्त अनिल कुमार ने आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को 15 नवंबर से शुरू हुए ताज व्यू प्वाइंट पर प्रवेश करने वालों की समीक्षा करते हुए इसकी प्रवेश टिकट दर बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही ताज दर्शन के हिसाब से इसका समय परिवर्तन करने को भी कहा है।