सैनिक को एटीएम पिन बताना पड़ा महंगा, खाते से निकाली इतनी रकम, मैसेज देख उड़े होश

आगरा के मिढ़ाकुर निवासी सैनिक घनश्याम सिंह सोलंकी के खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने कस्बा के एक पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर कार्ड से पेमेंट किया था। कर्मचारी ने पिन पूछकर कार्ड स्वैप किया था। कई बार में खाते से यह रकम निकाल ली गई। सैनिक को शक है कि कर्मचारी ने ही एटीएम का क्लोन बनाकर वारदात की है।


 

घनश्याम सिंह सोलंकी सेना में हवलदार हैं, इस समय राजस्थान के सूरतगढ़ में तैनात हैं। वो छुट्टी पर घर आए थे। 14 नवंबर को कस्बा के एक पेट्रोल पंप पर बाइक में 300 रुपये का पेट्रोल भरवाया था। 

पेमेंट के लिए कर्मचारी को एसबीआई का एटीएम कार्ड दे दिया। कर्मचारी ने पिन भी पूछ लिया। इसके बाद कर्मचारी और एक अन्य कार्ड लेकर पंप के ऑफिस में चले गए। मशीन में कार्ड स्वैप करने के बाद 300 रुपये की रसीद दे दी।