पराली जलाने के मामले में किसानों के बाद अब प्रधानों पर हुई यह कार्रवाई, नोटिस जारी

जिले में किसान पराली जलाकर वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। इसकी सूचना अफसरों को न देने और अपने गांवों में अंकुश न लगाने पर जिलाधिकारी ने पांच प्रधानों के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं। वहीं, डीपीआरओ ने सभी के खिलाफ नोटिस जारी किया है।   


 

पराली जलाने की दहगांव में 25, फालेन में 24, हुलवाना में 17, हताना में 16 तथा खरौट में 15 स्थानों पर पराली जलाई गई। यह सभी सूचनाएं लखनऊ स्थित सेटेलाइट से जिला प्रशासन को दी गई। पर्यावरण प्रदूषण और पराली जलाने को लेकर सख्त हुए प्रशासनिक अफसर अलग-अलग स्थानों से अब तक 16 किसानों को गिरफ्तार कर चुके हैं और दो लेखपाल निलंबित हो चुके हैं। 

इन प्रधानों पर हुई कार्रवाई 

डीपीआरओ डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि छाता ब्लाक के गांव फालेन की प्रधान राजबाला, नंदगांव ब्लाक के गांव खरौट के प्रधान महेंद्र सिंह, हताना के प्रधान सुखलाल, दहगांव के प्रधान कुंवरपाल व हुलवाना के प्रधान कुंवरपाल के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं।