भारतीय सेंसर बोर्ड फिल्मों की कटाई-छटाई करने में तो बेदर्दी है ही लेकिन इन्हें बैन करने में भी उसका कोई जवाब नहीं है। कई बार ऐसा होता है फिल्म देखने के बाद सेंसर बोर्ड इसे तुरंत हरी झंडी दे देता है तो कई बार फिल्मों में लगने वाले कट इस बात का प्रमाण होते हैं कि हमारी ऑडियन्स फिल्म से कुछ अच्छा उम्मीद करती है। कई बार फिल्म मेकर्स फिल्मों के माध्यम से कुछ ऐसा परोस देते हैं जिसे सेंसर बोर्ड कतई पास नहीं कर सकता। हालांकि बाद में दर्शकों तक अपनी फिल्म पहुंचाने के लिए मेकर्स इसे Youtube पर रिलीज कर देते हैं। आइए आज बात करते हैं उन्हीं में से पांच फिल्मों की जिसमें अडल्ट कॉन्टेंट की वजह से इसे बैन किया गया ।
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म पांच को सेंसर बोर्ड ने बैन किया हुआ है। यह फिल्म 21 सितंबर 2003 में ही रिलीज होनी थी। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को समाज के लिए खतरा करार दिया था। केके मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्या और तेजस्वनी कोल्हापुरी जैसे स्टार वाली यह एक क्राइम एडल्ट फिल्म है।